रांची : रांची में उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. बड़े चेहरे की बात करें तो जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी पहुंच चुके हैं.
उन्होंने कहा कि हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं. हमारी जो धर्मनिरपेक्षता की परंपरा रही है, उसको बचाना चाहते हैं और हम देश को प्यार से आगे ले जाना चाहते हैं.
वहीं राजद के तेजस्वी यादव ने रांची पहुंचने पर कहा कि बहन कल्पना का फोन आया था. भाई हेमंत सोरेन के साथ नाइंसाफी हुई है. हम लोग इंडी गठबंधन एक साथ है. जनता चुनाव में जवाब देगी और बीजेपी से बदला लेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी ‘उलगुलान रैली’ में भाग लेने के लिए रांची हवाईअड्डा पहुंचे.
ये भी पढ़ें : शादी में डांस प्रोग्राम देखने गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली, पटना रेफर
ये भी पढ़ें : नीतीश के बयान पर तेजस्वी का जवाब, सीएम की बातें आशीर्वाद के समान
ये भी पढ़ें : चिलचिलाती गर्मी का सितम, दिन में सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
ये भी पढ़ें : अफीम के साथ पकड़े गए पिता-पुत्र, करीब 1.5 करोड़ कीमत