धनबाद : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में सोमवार को निर्वर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान कहा कि मोदी सरकार, राज्य में रघुवर सरकार और नगर निगम में कई विकास कार्य हुए. लेकिन वर्तमान राज्य सरकार में सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. कहा कि राज्य ने भाजपा के कार्यकाल में धनबाद में आठ लेन सड़क का निर्माण हुआ, इस सड़क को हेमंत सरकार ने कोरोना का बहाना कर बना कर रोक दिया.
भाजपा के कार्यकाल में गोबिंदपुर से रांची फोर लेन सड़क का निर्माण हुआ. झरिया में पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था, जिस काम को भी रोक दिया गया, लेकिन झरिया की कांग्रेस विधायक की ओर से भी कोई पहल नही किया गया. धनबाद शहर में पानी सप्लाई नियमित हो इसके लिए ढांगी पहाड़ी के ऊपर 55 हजार लीटर क्षमता की टंकी बनाई जा रही थी, उस काम को भी रोक दिया गया. रघुवर सरकार के समय में धनबाद सहित पूरे झारखंड में बिजली का ग्रिड काम चल रहा था उसे भी बंद कर दिया गया.
जेएमएम सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हेमंत सोरेन बेदाग होते तो कोर्ट रियायत जरूर देती. मंत्री के नौकर के घर से करोड़ो मिल रहे है. इंडी गठबंधन के पास कोई नेतृत्वकर्ता तक नहीं है सिर्फ चुनाव के लिए साथ आए है.