रांची: झारखंड के 14 लोकसभा सीटों को लेकर विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल में भाजपा को 12 से 13 सीटें मिलने का दावा किया है. जोहार लाइव ने भी अपना चुनावी सर्वे सामने रखा, जिसमें हमने कहा कि राज्य की 14 में से 10 सीटें इंडी गठबंधन जीत रही है. 6 सीटें कांग्रेस, 3 झामुमो और एक सीट राजद जीत रहा है. भाजपा को सिर्फ 4 सीटें ही जीत सकेगी. इसके बाद इंडी गठबंधन के नेताओं ने भी झारखंड में 10 सीटें जीतने का दावा शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी कहा हम झारखंड में 10 सीटें जीत रहे हैं.

झामुमो-कांग्रेस नेताओं ने किया 10 सीटें जीतने का दावा

चंपाई सोरेन ने झारखंड को लेकर सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी सभी एग्जिट पोल को गलत बताया है. कहा टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे एग्जिट पोल सही नहीं है. हमलोगों ने सभी राज्यों का विश्लेषण किया है. इसके मुताबिक हम 295 सीट जीत रहे हैं. वहीं अगर झारखंड की बात करें, तो हम यहां 10 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. चंपाई सोरेन ने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से भी सजग रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे एग्जिट पोल को इग्नोर करें और 4 जून को मतगणना खत्म होने तक सजग, सतर्क और सचेत रहें. उधर कांग्रेस नेताओं ने भी 10 सीट पर जीत का दावा शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़े : झारखंड के 10 सीटों पर जीत रहा इंडी गठबंधन, कांग्रेस को सबसे अधिक 6 सीटें, भाजपा 4 में सिमटेगी

Share.
Exit mobile version