लोहरदगा : संसदीय सीट के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी शनिया उरांव और पवन तिग्गा ने पर्चा दाखिल किया. सबसे पहले शनिया उरांव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान शनिया उरांव कहा कि जनता की सेवा करने के उद्देश्य से चुनाव लडूंगा. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी पवन तिग्गा ने कहा कि नन बैंकिंग कंपनियों में देश के करोड़ों लोगों का पैसा डूबाया है, उसे दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं को बहाल कराने की दिशा में कार्य करूंगा. समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा ठोका. ढोल और मांदर की थाप पर प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे थे.