रांची: राजधानी रांची में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तम यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 29 वर्षों से रांची में एक ही व्यक्ति विधायक बने रहे हैं, जबकि पिछले दो चुनावों में महुआ माझी रनर रही हैं. इस दौरान, रांची के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है. लेकिन किसी भी विधायक ने सड़कों पर आंदोलन नहीं किया. रांची विधानसभा से अपने नामांकन के दौरान कहा कि यदि वे विधायक बनते हैं,ल तो उनकी प्राथमिकता रांची की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने रांची के तीनों डैम से गाद निकालकर हर घर में नल का जल पहुंचाना, जल जमाव से मुक्ति करने की बात कही. साथ ही चरस, अफीम, ब्राउन शुगर और इंजेक्शन मुक्त राजधानी बनाने का दावा किया. रांची में इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई और मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने के साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ना, विकास कार्यों में कमीशन खत्म करना और री एडमिशन के नाम पर शुल्क वसूली बंद करने का काम किया जाएगा.