रांची: झारखंड के धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बाबूलाल मरांडी को चुनौती देने वाले निरंजन राय ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि निरंजन राय ने 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में धनवार सीट से चुनाव लड़ा था और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी. हालांकि, इस बार उन्होंने भाजपा के साथ जुड़कर मरांडी के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जाहिर की.
भाजपा में शामिल होने पर निरंजन राय का बयान
निरंजन राय ने भाजपा में शामिल होने पर कहा, “मैंने झारखंड के विकास और जनसेवा के लिए भाजपा की नीतियों को अपनाने का फैसला किया है. भाजपा के साथ काम करते हुए मैं धनवार और झारखंड के लोगों की सेवा करना चाहता हूं.”
अमित शाह ने जताई उम्मीद
अमित शाह ने राय का स्वागत करते हुए कहा कि उनका भाजपा में आना पार्टी के लिए मजबूती का संकेत है. उन्होंने निरंजन राय के राजनीतिक अनुभव और स्थानीय पकड़ को पार्टी के लिए फायदेमंद बताया.