पाकुड़, 15 अगस्त 2024: झारखंड के पाकुड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह नगर के रानी जोतिमय स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी, एसडीओ, और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे.
समारोह में पुलिस जवानों की विभिन्न टुकड़ियों ने परेड का प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन ने कई कर्मियों और पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया.
डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने अपने संबोधन में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और विशेष रूप से झारखंड सरकार की मईया योजना को लाभकारी बताया. उन्होंने कहा, “सरकार आम लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिन्हें लोगों को जानने की जरूरत है. मईया योजना सहित अन्य योजनाएं महिलाओं के लिए फायदेमंद हैं. पाकुड़ जिला लगातार प्रगति कर रहा है, और हमारा सपना तभी पूरा होगा जब सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचेंगी. यह देश की प्रगति के लिए आवश्यक है.” समारोह के दौरान आम लोग भी उपस्थित थे और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भाग लिया.