दुमका, 15 अगस्त 2024: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को दुमका पहुंचे. देवघर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा दुमका राजभवन पहुंचने के बाद, राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडा फहराने की तैयारी की.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं:
राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और सभी सरकारें मिलकर भारत को तीसरी बड़ी ताकत बनाने में सहयोग करेंगी. हम सब मिलकर देश की अलग पहचान बनाएंगे.”
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण:
दुमका पहुंचने के बाद, राज्यपाल ने दुमका सदर प्रखंड के आसनसोल गांव के पंचायत भवन में सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं.
सरकार की जवाबदेही और शिक्षा पर जोर:
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता के प्रति जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचता है. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं की जानकारी देने और काम की गुणवत्ता को लेकर शिकायत करने की सलाह दी.
राज्यपाल ने शिक्षा पर भी जोर दिया और कहा, “अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, खासकर बच्चियों को पढ़ाएं. एक बच्ची का शिक्षित होना समाज की कई पीढ़ियों को सुधारने में सहायक होता है.”