रांची: सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वावधान में दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में संपन्न 18वीं इंडिपेंडेंस कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के तीसरे दिन राज्य खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा. रांची के आदित राज ने 8 साल 30 किलो वजन से कम वर्ग के कुमिते में मेजबान दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता और राज्य का परचम लहराया. वहीं झारखंड के तीन महिला खिलाड़ियों ने भी अपना उम्दा प्रदर्शन कर तीन पदक राज्य के नाम किये. बृष्टी केरकेट्टा ने 45 किलो से कम वजन वर्ग के कुमिते में रजत पदक जीता. मारिया लवलीन खेस ने 52 किलो से कम वजन वर्ग के कुमिते में रजत पदक जीता, वहीं पीहू लकड़ा ने 52 किलो से कम वजन वर्ग के कुमिते में कांस्य पदक जीता.
रांची पहुंचने पर जोरदार स्वागत
सभी सफल खिलाड़ियों को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हंसी भरत शर्मा और कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा ने पदक पहना कर सम्मानित किया. सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सफल हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय है. जिस प्रकार से इन खिलाड़ियों ने अपने सभी स्पर्धा में पदक जीता है इनके प्रशिक्षण और मेहनत को दर्शाता है. खिलाड़ियों के रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ी एवं कोच का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया. स्वागत करने वालों में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, दीपा विनीता लिंडा, प्रतिभा टिग्गा, आरती टोप्पो, दीपशिखा तिग्गा अभिभावक गण समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.