धनबाद : जिले के गोविंदपुर डाकघर के समीप ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना का जारी किया. प्रदर्शन विगत कई दिनों से जंतर मंतर में चल रहे धरने के प्रारूप आज जिले के ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने अपनी 20 सूत्रों मांगो को लेकर धरना दिया है. ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के बैनर तले केंद्र सरकार को साधा निशाना जिले के सचिव हरेंद्र कुमार ने बताया कि ड्राइवर की जिंदगी सफर में ही गुजरती हैं, लेकिन आयात निर्यात में सफर में हमेशा ड्राइवर का ही योगदान रहा है लेकिन सरकार के द्वारा आज तक कोई ड्राइवर के भविष्य के लिए विचाराधीन नही रहा. एक्सिडेंट में कितने ड्राइवर की मौत के साथ साथ अपाहिज हो जाते हैं. आज हमारी संघ ड्राइवर के परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत होती है लेकिन हमे केंद्र सरकार की तरफ से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है. अगर किन्हीं ड्राइवर की सड़क दुर्घटना मौत हो जाती है, केंद्र सरकार 10 लाख मुआवजे के रूप में देनी होगी. रिटायरमेंट के समय 10 हजार पेंशन भी मिलनी चाहिए. हमारी मांगे 20सूत्री पर आधारित है, जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी हम लोग अनिश्चित कालीन धरना पर अड़े रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.4 तीव्रता