सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दूसरे दिन के खेल में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. पर निचले क्रम के किसी बल्लेबाज ने उनका खास साथ नहीं दिया. अपनी पारी में केएल राहुल ने 137 गेंदों में 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका के तरफ से कगीसो रबाडा ने 20 ओवरों में 59 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं बर्गर ने 3 विकेट चटकाए. इससे पहले कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका कि टीम को शुरुआती झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने भारत को सफलता दिलाते हुए एडम मारक्रम का विकेट लिया.  खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5.3 ओवर में 15-1 है.

दूसरे दिन का खेल मैदान गीली होने के कारण थोड़ी देर से शुरू हुआ. भारत ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए थे. पारी को आगे बढ़ाने उतरे केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने अच्छी साझेदारी निभाई. मोहम्मद सिराज 22 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राहुल ने शानदार शतक लगाया. इसके साथ ही टेस्ट में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें:  RBI समेत दो प्रमुख बैंकों में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप  

Share.
Exit mobile version