केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के 1-1 से बराबर होने के बाद तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए केपटाउन में मैदान तैयार हैं.
वहीं इस मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान कोहली ने बाजी मारते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का एलान किया है. टॉस के दौरान कोहली ने कहा, “आप दुनिया में हर चीज पर अपना नियंत्रण नहीं दिखा सकते. इस वेन्यू पर बोर्ड पर रन लगाना हमेशा काम आता है. मैं फिट हूं तो विहारी टीम में नहीं हैं. सिराट को एक छोटी सी इंजरी हुई है जिसके चलते उमेश को गेंदबाज के तौर पर जोड़ा गया है.”
टीमें:
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (c), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (w), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी