सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम जूझती नजर आ रही है. सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 100 ओवेरों में 7 विकेट के नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं. वहीं अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे और घातक बल्लेबाजी कर रहे डीन एल्गर अपने दोहरे शतक से चूक गए और 185 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर का शिकार बने. उन्होंने 287 गेंदों में 185 रन की पारी खेली. उनका साथ मार्को जानेसन ने बखूबी दिया. वह 120 गेंदों पर 72 बना कर खेल रहे हैं. उनका साथ देने गेराल्ड कोएट्जी क्रीज़ पर आए हैं. दक्षिण अफ्रीका को 147 रनों की बढ़त मिल गई है.
दक्षिण अफ्रीका ने 100 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 392 रन बनाए हैं. टीम 147 रनों की बढ़त बना चुकी है. डीन एल्गर ने 287 गेंदों में 185 रन बनाकर आउट हुए. मार्को जानेसन 119 गेंदों में 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के तरफ से गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किया. शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिले. वहीं इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम केवल 245 रन पर सिमट गई थी. हालांकि भारत की ओर से केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया था. वह 101 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: झारखंड : आठवीं के 6 लाख छात्रों को फरवरी तक मिलेगी साइकिल, विभाग जल्द निकालेगा वर्क ऑर्डर
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.