सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में मंगलवार से पहले टेस्ट की शुरुआत हुई है. आउटफील्ड गीले होने के कारण टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस में देरी हुई. अफ्रीकी कप्तान टेंबा बामुवा ने पहले टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत की शुरुआत काफी खराब रही. ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी ही वापस पवेलियन लौट गए. जिसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी संभाली. पहले दिन के खेल में लंच के बाद तक भारत का स्कोर 31 ओवर के बाद 107-5 था. कगीसो राबाड़ा ने श्रेयस अय्यर (31) का विकेट लिया. वहीं विराट कोहली 38 रन बना आउट हुए.

मैच से पहले भारत के तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट कैप दे कर डेब्यू कराया गया. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से  नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का डेब्यू हुआ. टीम इंडिया के पास इस सीरीज को जीतने का दबाव होगा. बता दें कि आज तक टीम इंडिया अफ्रीका की सरजमी पर कभी भी जीत नहीं सकी है.

ये भी पढ़ें: धनबाद मंडल का बजा हाजीपुर में डंका, मिली 19 ट्रॉफी

Share.
Exit mobile version