केपटाउन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को केपटाउन में खेला जा रहा है. तेंबा बावूमा के चोटिल होने के कारण कप्तानी कर रहे डीन एलगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. मैच के चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने एडेन मार्कराम को पवेलियन वापस भेज दिया. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी साउथ अफ्रीकी टीम धवस्थ हो गई.

मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला. वहीं साउथ अफ्रीका टीम 55 रन ही बना सकी. अफ्रीका के तरफ से काइल वेरेयेने ने सर्वाधिक 15 रन की पारी खेली. वहीं मैच मे भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम रखा. मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया. वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले.

प्लेइंग 11

इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

ये भी पढ़ें: सर्विस रिवॉल्वर साफ कर रहे थे दारोगा, दब गया ट्रिगर, ICU में एडमिट

Share.
Exit mobile version