रांची: अब से कुछ देर बाद इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच का मुकाबला शुरू हो जाएगा. दर्शकों से पूरा स्टेडियम भर चुका है. जयपुर में 5 विकेट से जीत दर्ज कर भारत इस सीरीज में आगे हैं और इस मैच को जीत कर अजेय बढ़त बनाने के लिए खेलेगा. वहीं सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (सी), के एल राहुल (वीसी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, आवेश ख़ान, युज़वेंद्र चहल, दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, हर्षल पटेल,
न्यूजीलैंड टीम
टिम साउदी (सी), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फ़िलिप्स, डैरिल मिचेल, टॉड ऐस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फ़र्ग्युसन, ऐडम मिल्न, जिमी नीशम, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साइफ़र्ट, ईश सोढ़ी
भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची में जहां एक हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों को केवल विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए तैनात किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
जिन अधिकारियों की तैनाती रांची जिला में की गई है, उसमें जैप 1 डीएसपी शिवेंद्र, आईआरबी 5 गुमला के डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसआईआरबी 2 डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी अरूण कुमार तिर्की, राम समद, आईआरबी 4 डीएसपी गंदरू उरांव, जैप 8 पलामू डीएसपी भूपेंद्र राउत, दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी हेलेन सोय, सुमन गिनी नाग शामिल हैं. अधिकारियों को 20 नवंबर तक के लिए रांची जिला में पदस्थापित किया गया है. इसके बाद उन्हें अपने विंग में वापस भेजा जाएगा.