रांची में शुक्रवार को होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड T-20 मैच के लिए रांची जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है। ट्रैफिक से लेकर लॉ एंड ऑर्डर तक सारी तैयारियां चाक-चौबंद कर ली गई है। रांची पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के मुताबिक स्टेडियम पहुंचने वाली भीड़ के मद्देनजर 7 जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इनमे VIP और मीडिया के लिए स्टेडियम के साउथ और साउथ ईस्ट गेट पर दो पार्किंग स्थल की व्यवस्था है। प्रशासन की तरफ से अन्य जिलों से मैच देखने के लिए आने वाले लोगों को भीड़ से बचने के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है।
किस जिले के दर्शक किस रुट का करें इस्तेमाल
1. जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी सिमडेगा से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन धुर्वा गोल चक्कर या संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग कर सकते हैं।
2. कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा जिले से आने वाले वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी , दलादली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जा सकते हैं। जबकि मीडिया वालों के लिए क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से एंट्री कर पार्किंग स्थल में एंट्री कर सकते हैं।
पीले, नीले और हरे पास वाले के लिए ये है व्यवस्था
पीला पासयुक्त सभी वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम नार्थ गेट के बगल वाले VIP एंट्री गेट से एंट्री कर पार्किंग स्थल में जा सकते हैं। जबकि लाल पासयुक्त वाले वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से एंट्री कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। हरा पासयुक्त वाहन स्टेडियम के दक्षिण गेट से एंट्री कर सकेंगे।
अधिक भीड़ होने की स्थिति में इन तीन जगहों पर किया जा सकता है रुट डायवर्ट
1. रातु, मांडर, चान्हो जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल-कुटे- नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर निकल सकते हैं।
2. नगड़ी, इटकी, बेड़ो की तरफ जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल-कुटे नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर नगड़ी होते हुए निकल सकते हैं
3. नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली मुरी क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से प्रोजेक्ट भवन होते हुए तुपुदाना रिंग रोड से नामकुम होते हुए निकल सकते हैं।
इन 7 जगहों पर की गई है पार्किंग की सुविधा
1. संत थॉमस स्कूल के पास
2. प्रभात तारा मैदान
3. मियां मार्केट तीन मुहाना के पास
4. सखुआ बागान के पास
5. जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग
6. धुर्वा गोल चक्कर मैदान
7.तिरिल मोड़ पार्किंग