ची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। ग्लेन फिलिप्स (34) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए।
154 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 17.2 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी के साथ हासिल कर लिया। टीम की जीत में केएल राहुल ने (65) और कप्तान रोहित शर्मा ने (55) रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे हैं और सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 80 गेंदों पर 117 रन जोड़े। इस साझेदारी को टिम साउदी ने राहुल (65) को आउट कर तोड़ा। साउदी ने अपने अगले ही ओवर में रोहित शर्मा (55) का विकेट लिया। दो गेंदों के बाद ही न्यूजीलैंड के कप्तान ने सूर्यकुमार यादव (1) को बोल्ड किया।
- पावरप्ले तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन था।
- रोहित-राहुल ने 5वीं बार टी-20I में शतकीय साझेदारी निभाई।
- केएल राहुल (65) T20I में उनके ये 16वां अर्धशतक रहा।
- रोहित शर्मा (55) T20I में उनके ये 25वां अर्धशतक रहा।
- टिम साउदी ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
रोहित के 450 छक्के पूरे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में 1 छक्के लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे किए। क्रिस गेल (553) और शाहिद अफरीदी (476) के बाद ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बने।