मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रन पर ही ढेर हो गई है. दूसरी पारी में भारत का स्कोर 69/0 है और उसकी बढ़त 332 रन की हो गई है.
बता दें, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत की ओर से अश्विन ने 4, सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2, जयंत यादव ने 1 विकेट लिए है.