विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. यशस्वी जयसवाल ने 290 गेंदों में 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन की पारी खेली. हालांकि और कोई भी भारतीय बल्लेबाज उनका खास साथ नहीं दे पाए. शुभमन गिल ने 34 और रजत पाटीदार ने 32 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने 27 रन का योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम पहली पारी में 396 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के तरफ से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और शोएब बशीर ने तीन-तीन विकेट लिए.
वहीं अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रवले ने 76 रन की पारी खेली. वह अक्षर पटेल का शिकार बनें. बेन डकेट ने 21 रन बनाए. वहीं पिछले मैच के हीरो रहे ओली पोप 23 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. इंग्लैंड का स्कोर 39 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं. भारत के तरफ से उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 14 रन और रेहान अहमद 1 रन बना कर खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर जमात-ए-इस्लामी का बयान, ‘बाबरी तोड़ने वालों को इनाम दे रही है सरकार’