विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन बल्लेबाज शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. गिल ने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 147 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. वह शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए. लंबे अंतराल के बाद टेस्ट में गिल के बल्ले से शतक आया. यह उनका तीसरा टेस्ट शतक है. वहीं बाकी किसी भारतीय बल्लेबाज ने उनका खास साथ नहीं दिया. हालांकि अक्षर पटेल ने उनका अच्छा साथ निभाया और उन्होंने 84 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. इस वक्त भारत का स्कोर 70 ओवर के बाद 233-8 है. रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं. इंग्लैंड के तरफ से टॉम हार्टली ने 3, जेम्स एंडर्सन ने 2 और रेहान अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह भारत को 376 रन की बढ़त मिल गई है.