राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट ग्राउन्ड में चल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 33 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. पर कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 131 रन की पारी खेल कर मार्क वुड के शिकार बने.

वहीं रोहित का विकेट गिरने के बाद डेब्यू कर रहे सरफराज खान बल्लेबाजी करने उतरे और ताबतोड़ अर्धशतक जमाया. उन्होंने 66 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी अपना शतक पूरा किया और फिलहाल नाबाद चल रहे हैं. उन्होंने 212 गेंदों में 110 रन की पारी खेली. भारत ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 86 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 3 और हारटले ने 1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सीएम ममता बनर्जी को सौंपा इस्तीफा

Share.
Exit mobile version