रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंद में 73 रन की पारी खेली. हालांकि इंग्लिश गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम लड़खड़ाती नजर आई. भारत ने एक समय 177 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 42 रनों की समझदारी निभाई. ध्रुव ने 58 गेंद में 30 रन और कुलदीप ने 72 गेंद में 17 रन बना कर क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर ने 32 ओवर में 84 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. भारत अब इंग्लैंड से 134 रन पीछे है.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन बना कर ऑल आउट हो गई थी. इंग्लैंड के तरफ से पूर्व कप्तान जो रूट ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 274 गेंदों का सामना करते 122 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ ओली रॉबिन्सन के खूब दिया. वह 58 रन बनाकर आउट हुए. भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा 4 विकेट लिए. तेज गेंदबाज अकाश दीप को 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक से संभली भारतीय पारी, भारत 164-5