राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन ही भारत ने जीत हासिल कर ली है. भारत ने यह मुकाबला 434 रन से जीत लिया है. भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे घुटने टेक गए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 और अश्विन व बुमराह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली.
इससे पहले भारत ने 430 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी थी और इंग्लैंड के सामने 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. भारत की दूसरी पारी में यसशवी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जमाया था. जायसवाल ने 236 गेंदों में 14 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 214 रन की पारी खेली. वहीं पिछली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले डेब्यूटांट सरफराज खान ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया था. सरफराज ने 72 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: एक्शन में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति सोलिह, कहा- जिस रास्ते पर मुइज्जू चल रहे, वो ठीक नहीं