रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारत पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपने पहले शतक से चूक गए. उन्होंने 149 गेंदों में 90 रन बनाए. वहीं उनका साथ कुलदीप यादव ने खूब दिया. कुलदीप ने 131 गेंदों में 28 रन की जुझारू पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड को 46 रनों की बढ़त मिल गई थी. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5 विकेट झटके. टॉम हार्टली 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए.
इसके जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लिश टीम को अच्छी शुरुआत तो मिली पर नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड ने इस वक्त तक 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 91 गेंद में 63 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे तिक नहीं पाया. जॉनी बेयरस्टो ने 30 और बेन डकेट ने अपनी टीम के लिए 15 रन का योगदान दिया. वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय, बसपा से आज ही दिया था इस्तीफा
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ‘सुदर्शन सेतु’ का किया उद्घाटन, तीर्थयात्रियों को अब नहीं रहना होगा नौका परिवहन पर निर्भर