हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में शुरू हुआ. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रवले और बेन डकेट ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए डकेट को पवेलियान भेजा. जिसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और पांच रन पर तीन विकेट खो दिए. रूट और बेयरस्टो ने पारी को स्थिर करने के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.

पहली पारी में भारतीय स्पिनर के आगे इंग्लैंड की टीम नतमस्तक हो गई. हालांकि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने सूझबूझ भारी बल्लेबाजी की. उनके अर्धशतक के बदौलत इंग्लैंड की टीम 246 के स्कोर तक पहुंच पाई. इंग्लैंड के कप्तान ने आक्रामकता के साथ सावधानी बरती और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उन्हें अच्छा समर्थन दिया. भारत के तरफ से अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं अक्षर और बुमराह 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. फिलहाल भारत का स्कोर 7 ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन हैं. यशस्वी जायसवाल ने ताबतोड़ शुरुआत करते हुए 32 गेंद खेल कर 35 रन बना कर खेल रहे है.

ये भी पढ़ें: बिहार में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

Share.
Exit mobile version