धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए पांचवे टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में सिर्फ 218 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक व यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान एवं डेब्यू कर रहे देवदत्त पाडिक्कल के अर्धशतक के बदौलत 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पर दूसरी पारी में इंग्लिश टीम पूरी तरह से फिसलती नजर आई. इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 128 गेंदों में 84 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज रूट का साथ नहीं निभा पाया और इंग्लैंड की टीम 195 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारत के तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट अपने नाम किया. बता दें कि पांच मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दमदार वापसी करते हुए बाकी चार मैच जीते और सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया. वहीं अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं सीरीज में दो दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरू में जल्द दौड़ेगी भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली मेट्रो, AI से होगी लैस