रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 145 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 192 रन चाहिए. सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के 91 गेंद में 63 रन के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के सामने टिक नहीं पाया. इंग्लैंड के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. जॉनी बेयरस्टो ने 30 और बेन डकेट ने अपनी टीम के लिए 15 रन का योगदान दिया. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने पंजा खोलते हुए 15.5 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट और कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट खोए 40 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशशवी जायसवाल 16 रन बना कर क्रीज ओर बने हुए हैं. भारत को जीत के लिए और 152 रन की जरूरत है.
इससे पहले भारत पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपने पहले शतक से चूक गए. उन्होंने 149 गेंदों में 90 रन बनाए. वहीं उनका साथ कुलदीप यादव ने खूब दिया. कुलदीप ने 131 गेंदों में 28 रन की जुझारू पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड को 46 रनों की बढ़त मिल गई थी. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 5 विकेट झटके. टॉम हार्टली 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय फिरकी गेंदबाजों के आगे पस्त हुए इंग्लिश बल्लेबाज, दूसरी पारी में इंग्लैंड 135-8