मोहाली: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली मे खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद टी-20 में भारत की कप्तानी करने फील्ड पर लौटे. रोहित ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तानी सालामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. ओपनिंग करने उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप बनाई.
स्पिनर अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लिया. गुरबाज ने 28 गेंदों में 23 रन बनाए. हालांकि उसके बाद अफगानी टीम के दो और विकेट जल्द ही गिर गए. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 22 गेंदों में 25 रन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 22 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली. फिर बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने ताबतोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 27 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. उन्हे मुकेश कुमार ने आउट किया. भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने भारत को 159 का लक्ष्य दिया है.
बता दें कि विराट कोहली निजी कारणों से यह मैच नहीं खेल पाए. वहीं पहले मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशशवी जैसवाल और संजु सैमसन को प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं मिली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को मौका दिया गया है.