रांची: 19 नवंबर को रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्डेडियम में इंडिया-न्यूजीलैंड टी-20 मैच का आयोजन होगा। इसके लिए टिकट की बिक्री 15 नवंबर से शुरू होगी। न्यूनतम टिकट की दर 900 रुपए है। VVIP टिकट अधिकतम 9000 रुपए में मिलेगा। 9 अलग-अलग कैटेगरी में टिकट की बिक्री होगी।
जहां सामान्य केटेगरी में टिकट की शुरुआती कीमत 900 रुपए रखी गई है। इसके अलावा 1200, 1400, 1700, 1800, 4000, 5000, 5500 रुपए व VVIP के लिए बॉक्स की रेंज 9000 रु. तय हुई है। JSCA की मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में टिकट की दर, बिक्री व राज्य और BCCI से प्राप्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए नियम तैयार किए गए।
JSCA के सचिव संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम में वही प्रवेश कर पाएंगे जिन्होंने 15 नवंबर के बाद RTPCR टेस्ट कराया होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होगी या फिर जिन्होंने कोविड टीके की दोनों डोज को पूरा कर लिया होगा।
वेस्ट गेट के काउंटर से 15-17 तक होगी टिकट की बिक्री
JSCA के अधिकारियों ने बताया कि 15, 16 व 17 नवंबर को टिकट की बिक्री के लिए तिथि प्रस्तावित की गई है। इसकी अनुमति के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है। बताते चले कि टिकट की बिक्री स्टेडियम के वेस्ट गेट के नजदीक बने टिकट काउंटरों से ही होगी। सोमवार के बैठक में ऑनलाइन बिक्री पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया। पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिला के सदस्यों को कांप्लीमेंट्री पास 14 नवंबर को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में और बाकी जिलों के सदस्यों को 15 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में दिया जाएगा।