रांची : जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों के खचाखच भीड़ के बीच चल रहे मैच के पहले इनिंग के अंतिम चरण में अचानक पवेलियन की ओर से एक दर्शक बीच मैदान में दौड़ता हुआ घुस गया और सीधे जाकर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा के पैर पर गिर पड़ा। उसके अंदर आने के बाद सुरक्षा कर्मी दौड़े लेकिन वह दर्शक उन्हें भी चकमा देते हुए उनके बीच से निकल गया।
लेकिन जैसे ही वह पवेलियन के अंदर प्रवेश किया उसे सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया। मैच के बीच में जिस तरह से सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए दर्शक बीच मैदान में प्रवेश किया है उसके बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि जो पवेलियन वीवीआइपी के लिए आरक्षित है उस जगह पर कैसे कोई अनाधिकृत प्रवेश हुआ और एक युवक सीधे बीच मैदान पर पहुंच गया।