दुमका। रिमांड होम में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार अहले सुबह छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि रिमांड होम के भीतर कई आपत्तिजनक सामान पहुंचाया जाता है।
सूचना के आधार पर एसडीओ महेश्वर महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इस टीम में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ एसडीओ ने बुधवार की सुबह रिमांड होम में छापेमारी की।
इस दौरान प्रत्येक कमरे की सघन तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान रिमांड होम से कई मोबाइल, चाकू, खैनी सहित कई सामान बरामद किए गए। इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि प्रतिबंधित सामान रिमांड होम के भीतर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि जांच के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।