JoharLive Desk
मुंबई। इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान द्वारा मिसाइल दागे जाने से विदेशी बाजारों में रही गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजारों में भी बुधवार को निवेश धारणा कमजोर रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.73 अंक यानी 0.13 प्रतिशत लुढ़ककर 40,817.74 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में गिरावट ज्यादा रही। यह 27.60 अंक यानी 0.23 प्रतिशत फिसलकर 12,025.35 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत चढ़कर 14,873.91 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,873.97 अंक पर पहुँच गया।
बीएसई में कुल 2,638 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,445 के शेयर लाल निशान में और 1,012 के हरे निशान में रहे जबकि 181 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी ने दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया। भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत चढ़े।
सेंसेक्स 294.64 अंक की गिरावट के साथ 40,574.83 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में रहा। शुरुआती कारोबार में ही यह 40,476.55 अंक तक उतर गया। बाद में बाजार ने वापसी करने की कोशिश की। टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में लिवाली से यह 40,866.36 अंक तक चढ़ने में कामयाब हुआ। अंत में गत दिवस के मुकाबले 51.73 अंक नीचे 40,817.74 अंक पर रहा।
निफ्टी 113.85 अंक टूटकर 11,939.10 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 11,929.60 अंक और उच्चतम स्तर 12,044.95 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 27.60 अंक उतरकर 12,025.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 21 के हरे निशान में रहे।