जमशेदपुर। टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल में अपराधियों ने रंजित सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस घटना में रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर, सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर टीएमएच पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। ताकि, अपराधियों के बारे में पुलिस को सुराग मिल सकें।
दो हफ्ता पूर्व जेल से निकला था रंजीतबताया जाता है कि रंजित सिंह 20 सितंबर को ही जेल से छूटकर बाहर आया है। रंजित गोलमुरी का रहने वाला था। मिली जानकारी के सबुज संघ में वह कुछ युवकों से बात कर रहा था। इसी बीच उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।