रामगढ़ : झारखंड के उद्योगपति और कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के रामगढ़, रांची और अन्य स्थानों पर स्थित प्लांटो एवं कार्यालय में आयकर विभाग की छापामारी आज सुबह 5:00 बजे से चल रही है. रामचंद्र रुंगटा की रामगढ़ और रांची में स्थित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी चल रही है. छापामारी में शामिल अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में छापामारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटना आईटी की टीम के नेतृत्व में छापामारी चल रही है.
जानकारी के अनुसार आज 7 दिसंबर के प्रातः 5:00 बजे से दर्जनों वाहनों पर बैठे अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान रामगढ़ और रांची छापामारी के लिए पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला के कई स्थानों पर स्थित फैक्ट्री और कार्यालय में छापामारी चल रही है. जानकारी के अनुसार रामगढ़ शहर के पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित रामचंद्र रूंगटा के कार्यालय में भी छापामारी सुबह 5:00 से चल रही है. वही झारखंड इस्पात फैक्ट्री हेसला , मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन हेहल और आलोक स्टील बूढ़ा खाप कर्म इन सभी जगह पर दो दो वाहनों से छापामारी करने के लिए अधिकारी पहुंचे हैं. यहां सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में छापामारी चल रही है. रामगढ़ जिमखाना क्लब में भी अधिकारी पहुंचे हुए हैं. रामगढ़ जिले में रामचंद्र रुंगटा के प्रतिष्ठानों में छापामारी के लिए 20 वाहनों से अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट से प्राइमरी शिक्षकों को बड़ा झटका, बताया अयोग्य, नए सिरे से भर्ती का आदेश