रांची: आयकर विभाग ने धीरज साहू के तीन राज्यों के ठिकानो पर की गई छापेमारी में ₹351 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. 6 दिसंबर को शुरू हुई छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने गुरुवार को बयान जारी कर दिया है. आईटी डिपार्टमेंट ने बताया कि छापेमारी धीरज साहू के शराब कारोबार, अस्पताल व एजुकेशन इंस्टीट्यूशन पर की गई थी. ये छापेमारी सांसद धीरज साहू के उड़ीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 10 जिलों में 30 ठिकानों पर किया गया था. छापेमारी में 351 करोड़ रुपये के अलावा 2.80 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण भी जब्त किए हैं. आईटी डिपार्टमेंट ने अपने बयान में बताया कि छापेमारी के दौरान ही कंपनी के सीनियर कर्मचारी ने बताया था कि ये पैसा शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है और कैश में की गई डिलिंग से आया है. कर्मचारी ने बताया था कि इन पैसों का हिसाब इनकम टैक्स को नहीं दिया गया था.

कहां छुपाया गया था पैसा 

बता दें कि आईटी डिपार्टमेंट ने छापेमारी के दौरान  सांसद धीरज साहू के उड़ीसा के बालंगीर, सुपाड़ा, टिटलागढ़ और खेतराजपुर के ठिकाने से अलमारियों में छिपाकर रखे ₹329 करोड़ रुपये जब्त किए थे. ये ठिकानें एक तरह से कंपनी का सेफ हाउस थे और इसका इस्तेमाल पैसे छुपाने के काम के लिए किया जा रहा था.वहीं धीरज साहू के ठिकानों पर शेल कंपनी के द्वारा पैसे छुपाने और हवाला का कारोबार करने को लेकर छापेमारी की गई थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने धीरज साहू के ठिकानों से करीब 351 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. वहीं आयकर विभाग की टीम ने धीरज साहू के कंपनी से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. जिनकी जांच जारी है.

 

 

Share.
Exit mobile version