हजारीबाग: कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के खजांची रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह 5:00 बजे से ही पांच गाड़ियां एक साथ घर के पास पहुंची और सुबह 6:00 बजे से कार्रवाई शुरू की गई. फिलहाल किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
राजेंद्र कुमार गुप्ता हजारीबाग के बड़े व्यवसायियों में से एक हैं. ये कोयले के बिजनेस के अलावा इनका एक मॉल भी है. इसके अलावा भी कई दूसरे राज्यों में भी इनका व्यवसाय है. पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई खत्म होने के बाद ही सूचना दी जाएगी.