गिरिडीह : बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी बुधवार की सुबह से हो रही है. आयकर विभाग की टीम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरो और बरमसिया में छापेमारी कर रही है. टीम फैक्ट्री के कागजातों को खंगाल रही है. छापेमारी में झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकारी शामिल हैं.
दो वाहन पर सवार होकर अधिकारी व कर्मी बरमसिया स्थित फैक्ट्री के ऑफिस पहुंचे. यहां पर कागजातों को खंगालने का काम शुरू किया गया. गिरिडीह के अलावा दूसरे स्थानों पर अवस्थित बालमुकुंद के अन्य ठिकानों पर भी कागजातों की जांच की जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.