Joharlive Team
रांची/धनबाद। धनबाद में झरिया एक्सचेंज रोड स्थित कोयला कारोबारी संजय केजरीवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई पिछले 24 घंटे से जारी है। इसके अलावा धनबाद के सिटी सेंटर में प्रमोद गोयल के ठिकाने पर भी छापेमारी हुई है।
गिरिडीह में श्रीविर ग्रुप से जुड़ा है संजय का कारोबार
संजय केजरीवाल का कारोबार गिरिडीह के श्रीवीर ग्रुप से भी जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा वास्तविक आमदनी छुपा कर चोरी करने की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ी दस्तावेज की जांच कर रही है। संजय केजरीवाल के घर पर सुबह से लेकर रात तक हो रही छापेमारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म दिख रहा है। इतने लंबे समय से चल रही छापेमारी में कुछ बड़ा खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है।