रांची : आयकर विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव सहित कई अन्य व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी शनिवार की सुबह से ही शुरू हुई. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर स्थित अंजनिया इस्पात सहित कुल 9 स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की. राजधानी रांची स्थित अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने स्थित सुनील श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी चल रही है.
रांची में 7 व जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी
सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी रांची में सात व जमशेदपुर में 9 जगहों पर चल रही है. आयकर विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री के करीबी लोगों से जुड़े आर्थिक मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है.
क्या है मामला
ऐसी छापेमारी के पीछे आमतौर पर वित्तीय अनियमितताओं, टैक्स चोरी या संदिग्ध लेन-देन की आशंका होती है. यह घटनाक्रम राज्य की राजनीति और प्रशासन में हलचल मचा सकता है, क्योंकि सीएम हेमंत सोरेन के आप्त सचिव पर आयकर विभाग का ध्यान केंद्रित हुआ है. छापेमारी के परिणामों और इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयकर विभाग की ओर से आगे कोई बयान आ सकता है.