रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान कालेधन की रोकथाम को लेकर आयकर विभाग ने कमर कस ली है. इस बार विभाग ने पूरी सख्ती बरती है. आयकर विभाग, रांची शाखा की ओर से राज्यभर में टीम का गठन किया गया है. टीम को अलर्ट कर दिया गया है. हर जिले में चुनाव की समाप्ति तक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
चुनाव के दौरान अवैध एवं काले धन का प्रवाह रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष चुनाव की समाप्ति तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इस नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003455018, 18003455018 और वाट्सएप नंबर 9693510277 पर अवैध एवं काले धन के प्रवाह, उपयोग संबंधी सूचना या शिकायत की जा सकती है. वाट्सएप नंबर पर केवल सूचना प्रेषित की जा सकेगी. इसके अलावा ईमेल jharkhand.nodal.election@incometax.gov.in पर सूचना दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा. एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य वेबसाइटों पर भी नजर रखी जा रही है.
आयकर विभाग अन्वेषण शाखा के अपर निदेशक नरसिंह कुमार खलखो ने बताया कि पूरे राज्य में कालेधन की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है. चुनाव के दौरान दस लाख रुपये से अधिक कैश की सूचना पर यह क्यूआरटी टीम सतर्क हो जाएगी और कैश के सोर्स एवं इसकी सत्यता की जांच करेगी. संबंधित व्यक्ति को बताना होगा कि राशि कहां से मिली है, कहां ले जाया जा रहा, किस कार्य के लिए इतना कैश लिया गया है. सभी सूरतों में जानकारी न देने पाने पर राशि जब्त कर ली जाएगी. विभाग की ओर से सप्लीमेंट्री रिस्पांस टीम (एसआरटी) भी रिजर्व के तौर पर रहेगी. जरूरत पड़ने पर इसे भेजा जाएगा. इसके अलावा भी पैसों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से कई योजना बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें: सत्ता की करीबी मानी जाती हैं 2012 बैच की S.I मीरा सिंह, डीजीपी को लेना पड़ा था तबादला आदेश वापस
इसे भी पढ़ें: BREAKING : दारोगा मीरा सिंह के ठिकानों से ईडी को मिली 8 मोबाइल और 15 लाख नगद, छापेमारी जारी
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.