धनबाद : जिले के निरसा तेतुलिया स्थित अंकुर बायोकेम शराब कारखाने में धनबाद व पश्चिम बंगाल की इनकम टैक्स टीम ने दबिश दी है. आईटी की टीम कागजातों को खंगाल रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल कोलकता, आसनसोल व धनबाद की आयकर टीमों ने एक साथ दबिश दी है. धनबाद, कोलकता आयकर की विशेष टीम एक साथ संयुक्त रूप से शराब बनाने वाली कंपनी अंकुर बायोकेम के तेतुलिया स्थित कारखाने पहुंची और जांच शुरू किया. आईटी की टीम के अंदर जाने के बाद से किसी को भी अंदर जाने या अंदर से बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई. सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी और मालिक महेंद्र शर्मा भागते-भागते कारखाना पहुंचे. छापेमारी के इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस सांसद सह शराब व्यापारी धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. आसनसोल के टीएमसी नेता पूर्व विधायक सोहराब अली के घर पर भी छापेमारी चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक 15 को

 

 

Share.
Exit mobile version