गुमला: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आए दिन तार की हो रही चोरी की घटनाओं ने छात्राओं को परेशान कर रखा है. जिसके चलते छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय की छात्राओं ने प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय किसी न किसी कारणों से अकसर चर्चा में रहता है. इस बार असामाजिक तत्वों के द्वारा बिजली तार की चोरी करने से छात्राओ को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है.
नियमित रूप से पुलिस गस्ती करने की मांग
बिजली तार की चोरी किए जाने से पानी की आपूर्ति बंद है. पानी नही रहने से छात्राओं को समय से भोजन नहीं मिल पा रहा है साथ ही नहाने धोने सहित पठन पाठन पर भी इसका असर देखा जा रहा है. इन सब से तंग आकार छात्राओं ने प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए नियमित रूप से पुलिस गस्ती करने की मांग की है. बता दें कि जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में किसी तरह की सुरक्षा नहीं रहने से छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:JWACT: हॉकी के फाइनल में भारत का मुकाबला जापान से, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम