बोकारो: जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र स्थित रेलवे गेट मुख्य सड़क पर स्थित दो दुकानों में लोहे का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने लगभग 30 हजार रूपए के समान व नगद उड़ा ले गए. बताया जा रहा है कि घटना बीती देर रात की है जब दुकान मालिक अपने दुकान में ताला बंद कर घर चले गए थे. घटना की जानकारी राशन दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद और पान दुकान मालिक शिबू प्रसाद को उस वक्त चला जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना दुकान मालिकों ने बोकारो थर्मल थाना को दी.
वहीं सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची बोकारो थर्मल थाना की पुलिस मामले की जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं. घटना के संबंध में राशन दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मेरे दुकान में लगे लोहे का दरवाजा को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. दुकान में रखे लगभग 20 हजार रुपए लागत के रिफाइन तेल, काजू, किशमिश, सिगरेट व अन्य खाद्य सामान की चोरी हुई है.
दुकानदार ने बताया कि इसके अलावा मेरे दुकान से कुछ दूर पर मेरे बड़े भाई शिबू प्रसाद की पान दुकान में लगे लोहे का दरवाजा को भी तोड़ कर लगभग दो हजार रूपए नगदी व पान मशाला, चॉकलेट, हॉरलिक्स, काजू, पिस्ता, आदि खाद्य सामान जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपया होगी, उसकी भी चोरी कर फरार हो गए. वहीं दुकानों में चोरी करते समय चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा के हटाए जाने के बाद बोकारो थर्मल में चोरी की घटना बढ़ गई है. 1 फरवरी की रात्रि में भी बोकारो थर्मल केंद्रीय मार्केट के अमर स्टोर नामक दवा दुकान की खिड़की तोड़ कर लगभग 25 हजार रुपए नगदी एवं अन्य खाद्य समानों की चोरी हुई थी. फिलहाल पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:दो परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट, छेड़खानी और छिनतई का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.