रांची :एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष सह सांसद संजय सेठ और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने दो नये एयरोब्रिज का लोकार्पण किया. करीब 14 करोड़ की लागत से दोनों एयरोब्रिज का निर्माण किया गया है. इस दौरान सांसद श्री सेठ ने इस एयरोब्रिज से आने वाले यात्रियों को फूल देकर स्वागत किया. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में इस एयरपोर्ट पर सिर्फ दो एयरोब्रिज काम कर रहा था. अब दो नये एयरोब्रिज के निर्माण से यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा. इस दौरान सांसद ने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया और यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
सलाहकार समिति की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा
एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद संजय सेठ ने 15 नवंबर को राष्ट्रपति के झारखंड आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी का निर्देश दिया. साथ ही इस बैठक में एयरपोर्ट में ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखने पर विशेष चर्चा हुई. सदस्य भानु जालान ने एयर एंबुलेंस से संबंधित जानकारी के लिए सूचना बूथ लगाने, यात्री सुविधाओं में विस्तार करने और राजस्व के क्षेत्र में ध्यान देने को भी आवश्यक बताया. इस बैठक में एयरपोर्ट की वेबसाइट को भी अपडेट रखने का सुझाव दिया. वहीं, अन्य सदस्यों ने एयरपोर्ट में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, आवाजाही की व्यवस्था दुरुस्त करने से संबंधित सुझाव दिए.