- बदलते वित्तीय एवं टेक्नॉजिकल वातावरण में सीए कि भूमिका होगी महत्वपूर्ण
Joharlive Team
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली की कमिटी फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ़ मेंबर्स इन प्रैक्टिस की ओर से दो दिवसीय अखिल भारतीय कांफ्रेंस “सक्षम” का शुभारंभ हुआ। सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में चीफ कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स, रांची राकेश मिश्रा ने कहा की टेक्नोलॉजी और इनकम टैक्स का समागम असेसमेंट में पादर्शिता लाएगा । उन्होंने कहा बदलाव अपने साथ बहुत सारे अवसर लेकर आता है। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स वित्तीय समाज की रीढ़ होने के नाते उन बदलावों को अपनाने में बहुत बड़ा योगदान देते है । उन्होंने इंस्टिट्यूट की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोड ऑफ़ एथिक्स को लागु करके दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया हैं।
वहीं अध्यक्ष सीए संदीप जालान ने कॉन्फ्रेंस का आग़ाज़ करते हुए कहा कि इंस्टिट्यूट अपने सदस्यों को प्रोत्साहित करने में जामवंत कि भूमिका निभाता है। कांफ्रेंस के पहले दिन प्रथम सत्र में जयपुर से आये इंस्टिट्यूट के सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए सतीश कुमार गुप्ता ने इनकम टैक्स के सेक्शन 56 को आधार बना कर इनकम टैक्स असेसमेंट प्रक्रियाओं को समझाया। उन्होंने असेसमेंट प्रक्रियाओं में आये नए नियम और कानून को उपस्थित डेलीगेट्स के लिए सरल बनाये। जबकि, दूसरे सत्र में इंस्टिट्यूट के पूर्व प्रेसिडेंट सीए मनोज फडनिस श्रोताओं को इंडियन एकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स को समझाते हुए वर्त्तमान समय में इंड ए एस का उपयोग एवं भारतीय कम्पनीज को वैश्विक मार्केट के अनुसार ढलने कि ज़रूरत समझायी। इससे पूर्व कॉन्फ्रेंस के संयोजक सीए प्रवीण सिन्हा ने युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बदलते वित्तीय वातावरण में योगदान देने कि बात कही। सीए श्रद्धा बागला एवं सीए शुभम मोदी ने गण्यमान अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके परदी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के पूर्व प्रेसिडेंट सीए मनोज फडनिस, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के केंद्रीय परिषद् सदस्य सीए सतीश गुप्ता, इंस्टिट्यूट के मध्य भारतीय क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष सीए मुकेश बंसल और परिषद् के सचिव सीए अभिषेक पांडेय, सीए राजीव मित्तल, सीए अविनाश दीवान, सीए संजय वाधवा, सीए सुमित अग्रवाल, सीए मनीषा बियानी, सीए प्रवीण शर्मा, सीए निशा अग्रवाल, सीए पंकज मक्कड़, सीए विनीत एच बी अग्रवाल, सीए प्रभात कुमार एवं विभिन जगहों से आये 450 डेलीगेट्स, उपस्थित थे।