देवघर: कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज वैद्यनाथ धाम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के साथ दीप प्रज्वलित कर राजकीय श्रावणी मेला 2024 का विधिवत उद्घाटन किया. हर-हर महादेव के साथ उन्होंने कहा कि बाबाधाम में सोमवार से एक माह तक चलने वाला राजकीय श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. बता दें कि गुरु पूर्णिमा के दिन दुम्मा प्रवेश द्वार पर श्रावणी मेला का उद्घाटन हो गया. बाबा मंदिर से लेकर कांवरिया पथ तक मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार से बाबा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा बंद कर दी जाएगी और कांवरिया सावन भर बाबा मंदिर में अरघा से जल चढ़ाएंगे. बाबा मंदिर के गर्भगृह स्थित मध्य भाग में अरघा लगाया जाएगा. साथ ही सावन में वीआईपी पूजा भी बंद रहेगी. इसके लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. रविवार को गुरु पूर्णिमा को लेकर मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. गुरु पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में स्पर्श-पूजा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ें. श्रावणी मेले को लेकर बाबा मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है.

Share.
Exit mobile version