साहिबगंज: शहर के जिरबावाड़ी, मेन रोड में प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सूर्यनंद प्रसाद व डाउमा कुमारी के एडवांस होम्योपैथिक क्लिनिक पोद्दार होमियो क्लिनिक का उद्घाटन शुक्रवार को डीएफओ मनीष तिवारी, जिला आयुष पदाधिकारी, डॉ आलोक चंद्र श्रीवास्तव, डॉ रणजीत सिंह, डॉ सूर्यानंद प्रसाद सूरज एवम डॉ उमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. मौके पर डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि होम्योपैथी से असाध्य व गंभीर रोगों को समूल वा शतप्रतिशत नष्ट किया जा सकता है. होम्योपैथी पद्धति में सस्ता एवं सरल तरीके से इलाज होता है. यह प्रक्रिया पूर्णतः वनस्पति आधारित है जो शरीर को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है साथ ही द्रुत गति से कार्य करता है.
वहीं डॉ सूर्यनंद प्रसाद ने कहा कि होम्योपैथिक की सुगम चिकित्सा पद्धति को पहुंचाना है जो बिना साइड इफेक्ट्स के सस्ती और सुलभ होती है. साथ-साथ होम्योपैथी की मीठी दवा छोटे बच्चों को भी लेने में दिक्कत नहीं होती है. डॉ उमा ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है. साथ ही छोटे-छोटे बीमारियों को छुपाने की जगह जाकर चिकित्सक से मिलें एवं उनका उपचार सही समय पर सही तरीके से करें. साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें. उन्होंने बताया कि होम्योपैथी किसी भी रोगों को जड़ मूल से नाश करती है. मौके पर डॉ सच्चिदानंद गुप्ता, डॉ नवल किशोर, वीरेंद्र झा, खगेश झा, डॉ विजय कुमार, बोदी सिन्हा, डॉ अशोक ठाकुर, डॉ आशीष सिंह, ओंकार नाथ तिवारी, सिकंदर लाल पोद्दार, मणिकांत, डॉ मणिकांत मंडल, विकास शाह सहित अन्य शामिल थे.
ये भी पढ़ें: यह सरकार राज्य की जनता की सरकार हैः मुख्यमंत्री