बोकारो: जिले के बेरमो में सीसीएल ढोरी के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना का नया चेक पोस्ट का उद्घाटन ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर और फीता काट कर किया गया. यह चेक पोस्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक (ढोरी कांटा) में है. यहां से सड़क सीधा अमलो परियोजना में प्रवेश करेगी. इस अवसर पर जीएम मनोज अग्रवाल ने बताया कि अमलो परियोजना का चेकपोस्ट दो हिस्से में बांट दिया गया है. यहां से जिनका भी डीएमओ चालान कटता है, वह सारी गाड़ियां नए चेक पोस्ट जाएगी. इंटरनल ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां पुराने चेक पोस्ट से जाएगी. उन्होंने कहा कि नए चेक पोस्ट बन जाने से पुराने चेक पोस्ट पर भार कम पड़ेगा. बताया कि पुराना चेक पोस्ट फुसरो नावाडीह मुख्य पथ पर करीब 40 वर्षों से है. इसमें प्रतिवर्ष लगभग पांच गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं. वहीं घायलों की संख्या सौ से ऊपर रहती है.

इस चेक पोस्ट बन जाने से दुर्घटनाएं पर रोक लगेगी. उन्होंने बताया कि कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद जब सीसीएल के सीएमडी थे, तब उन्होंने यहां आकर मार्गदर्शन दिया था. इसके निर्माण में वर्तमान सीएमडी डॉ बी बीरा रेड्डी सहित क्षेत्र के डायरेक्टर जो अब सीएमडी बन चुके है साईराम साहेब का काफी योगदान है. इसके अलावा परियोजना पदाधिकारी, एसओ सिविल, प्रोजेक्ट इंजीनियर सिविल, परियोजना के टीम का काफी सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से सुरक्षा के साथ ट्रांसपोर्टिग ज्यादा हो सकेगी. बताया कि यह क्षेत्र काफी बड़ा है, यहा करीब सौ ट्रक खड़े हो सकते है.

ये भी पढ़ें:अब राज्य में किसी का नहीं होगा कच्चा मकान : चंपाई सोरेन

 

Share.
Exit mobile version