जमशेदपुर : कदमा केएफ1 फ्लैट के अपोजिट में टाटा स्टील द्वारा 5.1 एकड़ जमीन पर जमशेदपुर सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन आज 7 अक्टूबर को टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने फीता काटकर किया. बता दें कि यह पूरा क्षेत्र 3 जोन में है. जमशेदपुर सिटी फॉरेस्ट के अंदर एक तालाब भी बना हुआ है.
इसे भी देखें : पहाड़ी पर स्कूल, घूम रहे जंगली जानवर, खौफ में बच्चे
पर्यावरण संतुलित करने की पहल
जमशेदपुर सिटी फॉरेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए चाणक्य चौधरी ने बताया कि अर्बन फॉरेस्ट्री और सिटी फॉरेस्ट्री का कॉन्सेप्ट आया है. इस कॉन्सेप्ट के तहत आज जमशेदपुर के बीचोंबीच इस फॉरेस्ट का उद्घाटन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश्य है कि जिस तरह से पर्यावरण में बदलाव हो रहा है, उसे संतुलित किया जाए. ऑक्सीजन की मात्रा जिस तरह से घट रही है, उसे एक लेवल पर लाया जाए, ताकि मनुष्य जीवन पूरी तरह से सुरक्षित रह सके.
इसे भी देखें : पुतिन व बाइडेन के बीच बढ़ी तल्खी, अमेरिका ने बिना बताए रूस के दो राजनयिक निकाले